Tata Tiago EV से 2 लाख रुपये सस्ती है यह इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स भी है धांसू
टिआगो और कॉमेट इंडिया की दो सबसे सस्ती ईवी हैं.
नई दिल्ली. एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आज अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट (MG Comet EV) के वेरियंट्स की प्राइस लिस्ट रिवील कर दी है. यह छोटी इलेक्ट्रिक कार पेस, प्ले और प्लश तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है. भारत में इसकी टक्कर टाटा की इलेक्ट्रिक हैचबैक टाटा टिआगो (Tata Tiago) से होती है. कीमत के मामले में यह कार टाटा टिआगो को कहीं पीछे छोड़ती है और अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ बाजार में उतारी गई है.
टिआगो के बेस वेरियंट की कीमत 8.69 लाख रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका मतलब यह है कि कॉमेट के प्लश ट्रिम की कीमत टिआगो ईवी XZ+ टेक लक्स फास्ट चार्ज वेरियंट से 2 लाख रुपये सस्ती है.
कॉमेट Vs टिआगो – प्राइस
पेस 7.78 लाख रुपये – एक्सई बेस 8.69 लाख रुपये
प्ले 9.28 लाख रुपये – एक्सटी बेस 9.29 लाख रुपये
आलीशान 9.98 लाख रुपये – XT 10.19 लाख रुपये
एक्सजेड+ 10.99 लाख रुपये
एक्सजेड+ फास्ट चार्ज/एक्सजेड+ टेक लक्स 11.49 लाख रुपये
XZ+ Tech Lux फास्ट चार्ज 11.99 लाख रुपये
बैटरी और पावर
MG कॉमेट EV के पावरट्रेन सेटअप में 17.3kWh का बैटरी पैक और 42bhp और 110Nm बनाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है. ई-मोटर स्वचालित गियरबॉक्स के जरिए पीछे के पहियों को पावर ऑफर करता है. इसका बैटरी पैक IP67-रेटेड है जो पानी और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए है. छोटा ईवी 230 किमी की ARAI- अप्रूव्ड रेंज का दावा किया गया है. यह 3.3kW ऑनबोर्ड चार्जर के साथ उपलब्ध है जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं. MG ने कॉमेट EV के लिए AutoComp से बैटरी ली है.